भिलाई इस्पात संयंत्र क्षेत्र की सुरक्षा और व्यवस्था पर समीक्षा बैठक

दुर्ग/ संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) क्षेत्र की सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी, उप महानिरीक्षक सी.आई.एस.एफ. सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। संभाग आयुक्त श्री राठौर ने कहा संयंत्र के भीतर संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाए, जहाँ चोरी की संभावना अधिक होती है। इसके अतिरिक्त, लोडिंग क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही को देखते हुए पर्याप्त रोशनी, सड़क व्यवस्था, और सीसीटीवी की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन वाहनों की ओवरलोडिंग पर उचित और सख्त कार्रवाई करने पर सहमति बनी। साथ ही, टाउनशिप क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों, जैसे रेल चौक और सेक्टर-05, में यातायात सिग्नल स्थापित करने की योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई। दुर्ग शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर पर्याप्त रोशनी और सड़क मरम्मत की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। संभागायुक्त श्री राठौर ने बीएसपी क्षेत्र में खाली पड़े आवासों में रह रहे अवैध कब्जाधारियों के सत्यापन करने संबंधी निर्देश दिये। सिविक सेंटर में पार्किंग स्थल पर उचित लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कहा।
बैठक में बीएसपी क्षेत्र की कानून व्यवस्था और भूमि प्रबंधन पर भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। संभागायुक्त ने ठेकेदारों द्वारा दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मचारियों की सही और पूर्ण जानकारी संधारित करने के संबंध में निर्देश दिए तथा कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। संभागायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि संयंत्र और टाउनशिप क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था बनी रहे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात), नगर पालिक निगम (सर्व) आयुक्त, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, दुर्ग व भिलाई के नगर पुलिस अधीक्षक और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता व संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।