सीबीआई एवं क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर सायबर ठगी को दिया अंजाम, 01 आरोपी मेरठ उ.प्र से गिरफ्तार

दुर्ग /दिनांक 08.07.2025 को प्रार्थिया श्रीमती शोभा झा निवासी सेक्टर 7 भिलाई थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थिया को दिनांक 01.07.2025 को अज्ञात नंबर से कॉल आया और अपने आप को सीबीआई और क्राईम कोलावा का अधिकारी बताया, उक्त सायबर ठग द्वारा प्रार्थिया को धमकी दी गयी की आप किसी बडे अपराध में संलिप्त है आपके द्वारा Monry Laundering पैसो की ठगी आदि अपराध कारित किया गया है। जिसमें आपके विरूद्ध आई.पी.सी की धारा 198, 223, 420 लगाई गई है बोलकर 05 दिवस आवेदिका के सेक्टर 07 स्थित आवास पर ही डिजिटल अरे कर रखा गया एवं जेल भेजने की धमकी दी गई, जिससे डरकर प्रार्थिया द्वारा अपने जमा पूंजी एवं अपने गहनों को मुथूट फायनेंस में गिरवी रख कर अपने पेंशन खाते में रकम एकत्र किया जाकर आरोपियों द्वारा बताये गये बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 12,50,000/- रूपये ट्रांसफर कराया गया। साथ ही उक्त ट्रांसफर रकम आवेदिका को जांच उपरांत वापस करने का झांसा भी दिया गया। घटना की सूचना प्राप्त होने पर मामले का गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर मामले की जांच सायबर टीम को सौपी गई। टीम द्वारा आवेदिका से घटना में पूछताछ कर घटना में उपयोग मोबाईल नंबर, बैंक खातो की जानकारी लेकर तकनिकी विश्लेषण किया गया। तकनिकी जांच में प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शहबाज़ उर्फ मोह. फैजल अहमद निवासी फतेहपुर से की गई पूछताछ पर से अग्रिम विवेचना में घटना में उपयोग ‘‘कॉल कन्वर्टर मशीन’’ एवं आधुनिक सॉफ्टवेयर की जानकारी लेकर तकनिकी जांच की गई जिसमें गिरफ्तार आरोपी फैजल का साथी सुहैल पिता इसलामुद्दीन निवासी मेरठ की भुमिका संदिग्ध पाई गई। साईबर टीम से प्राप्त इनपुट के आधार पर टीम गठीत कर मेरठ उ.प्र रवाना किया गया जहां आरोपी सुहैल को गिरतार किया गया। आरोपी सुहैल द्वारा पूर्व में गिरफतार आरोपी मोह. फैजल के सहियोग से ‘‘कॉल कन्वर्टर मशीन’’ में लोकल सीम अरेंज कर उसे ठगी के उपयोग हेतु कॉल बेचने का कार्य संपादित करता था। आरोपियो द्वारा उक्त कृत्य के फलस्वरूप जो रकम यूएसडीटी के रूप में प्राप्त होती थी उसे हवाला के माध्यम से इंडियन करेंसी में बदल कर लाभ अर्जित किया जाता था। आरोपी सुहैल द्वारा कॉल बेचने एवं अन्य तकनिकी जानकारी हेतु मुख्य आरोपियों से ‘माइक्रोसाक्ट टीम एप’’ के माध्यम से सम्पर्क स्थापित किया जाता था।
उक्त कार्यवाही में थाना सुपेला के सउनि संतोष मिश्रा एसीसीयू से प्र.आर पंकज कुमार, आरक्षक जावेद हुसैन, जुगनु सिंह थाना भिलाई नगर से आर. तोषण चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी का नाम - सुहैल पता अहमद नगर मेरठ ,उत्तर प्रदेश