भिलाई 3 में सट्टा अड्डे पर पुलिस की दबिश, 45 हजार नकद समेत आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने गुरुवार भिलाई-3 क्षेत्र के नूतन चौक में सट्टा खेलते एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी से 45,000 रुपये नकद, 20 नग सट्टा पट्टी और नीले स्याही का डॉट पेन बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नूतन चौक पर एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर हार-जीत का दांव लगा रहा है। पुलिस टीम गवाहों के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपी अंकों के आधार पर दांव लगाता मिला। पुलिस को देखते ही सट्टा लिखाने वाले कुछ लोग फरार हो गए, जबकि सट्टा लिखने वाला मौके पर ही पकड़ा गया।
आरोपी की पहचान राहुल चौरसिया (36 वर्ष), निवासी नूतन चौक भिलाई-3, के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध क्रमांक 315/2025 दर्ज कर कार्रवाई की है।
जप्त सामान में 45,000 रुपये नकद, 20 नग सट्टा पट्टी और एक नीले स्याही का डॉट पेन शामिल है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।