भिलाई स्टील प्लांट हादसा: ब्लास्ट फर्नेस-8 में धमाके के बाद भीषण आग

भिलाई स्टील प्लांट हादसा: ब्लास्ट फर्नेस-8 में धमाके के बाद भीषण आग

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर अचानक फट गया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते भीषण आग लग गई। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही इस्पात प्रबंधन हरकत में आया और बीएसपी का दमकल दल मौके पर पहुंचा। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।