टी.आई. सूर्या माल में स्पा एंड ब्यूटी सेंटर में छापा, पुलिस ने 7 महिलाओं को पकड़ा

टी.आई. सूर्या माल में स्पा एंड ब्यूटी सेंटर में छापा, पुलिस ने 7 महिलाओं को पकड़ा

भिलाई। टी आई सूर्या माल में संचालित स्पा सेंटर एण्ड ब्यूटी सेलून में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पा सेन्टर एण्ड ब्यूटी सेलून के 7 संचालिका को हिरासत में लिया है। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी स्मृति नगर भिलाई गुरविन्दर सिंह संधू के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित स्पा एण्ड सेलून टी.आई. सूर्यामाल जुनवानी में पूर्व में दबिश देकर गलत काम नहीं करने की समझाइस दी गई थी। किन्तु संचालित 1.न्यू एलोरा स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून के संचालिका झरना मंडल 02. रायल रिलेक्सिंग स्पा संचालिका श्रीमती बी. मोला उर्फ रोशनी 03.द फाईनिंग स्पा संचालिका प्रिया श्याम 04. द राईंनिग स्पा संचालिका कनिष्का बिझाडे 05.स्पा सेलून एण्ड ब्यूटी के संचालिका कृतिमा देशलहरे 06. स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून का संचालिका श्रीमती संजू सिंह  07. स्पा एण्ड ब्यूटी सेलून दिशा बंजारे का दिनांक 19.08.2025 के पूर्व चेंकिग के दौरान शासन का नियमों के अनुसार चलाने एवं अवैध कार्य पर में संलिप्त नहीं रहने के संबंध में हिदायत दी गई थी।