लिफ्ट देने के बहाने झपटमारी, जामुल पुलिस ने 2 आरोपी धरदबोचे

लिफ्ट देने के बहाने झपटमारी, जामुल पुलिस ने 2 आरोपी धरदबोचे

 भिलाई/प्रार्थी कृष्णा दास मानिकपुरी निवासी डबरा पारा भिलाई 3 द्वारा दिनांक 21.08.2025 को थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की *दिनांक 10.08.2025 को रात्रि 08ः00 बजे करीबन नंदिनी रोड छावनी में घर जाने के लिए आटो का इंतजार कर रहा था। उसी समय एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया और पुछने लगा कहां जा रहा है चल मैं आगे तक छोड़ देता हूं। प्रार्थी को अपने मोटर सायकल में बैठाकर ले जा रहा था कुछ दुरी पर उसका साथी मिला और वह भी मोटर सायकल मे बैठ गया। सुने इलाके में ले जाकर प्रार्थी का चांदी का चैन, चांदी का ब्रेसलेट, पुरानी घड़ी कीमती 5000 रूपये को झपटमारी कर ले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।* 
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के बताये हुलिया, मुखबीर सूचना एवं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। संदेही एस. अमन निवासी खुर्सीपार को *घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी एस. थामस के साथ मिलकर झपटमारी करना स्वीकार करते हुए मशरूका को बरामद कराये। आरोपियों को आज दिनांक 23.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।*  

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि अजय सिंह, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, तिरिथ बंजारे, चंदन सिंह, चन्द्रभान यादव का विशेष योगदान रहा।

 *अप. क्र.* 709/2025 
 *धारा* 304(2), 3(5) बीएनएस 
 *जप्त*  चांदी का चैन, चांदी का ब्रेसलेट, पुरानी घड़ी कीमती 5000 रूपये।

नाम आरोपी :-
01.एस. अमन उम्र 20 साल निवासी जोन 01 सेक्टर 11 खुर्सीपार थाना खुर्सीपार
02.एस. थामस उम्र 20 साल निवासी जोन 01 सेक्टर 11 खुर्सीपार थाना खुर्सीपार