गांधी चौक पर अस्थायी दुकान का स्ट्रक्चर जप्त करने आदेशित,आयुक्त सुमित अग्रवाल बोले,शहर की स्वच्छता और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता

दुर्ग/ नगर पालिक निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल सोमवार तड़के सुबह 6:30 बजे अधिकारियों के साथ शहर के वार्डों के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों की स्वच्छता व्यवस्था देखी और जहां अव्यवस्था व अतिक्रमण पाया गया, वहां तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। आयुक्त ने साफ कहा कि शहर की स्वच्छता और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।
एटीएम के बाहर उगी झाड़ियां हटवाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सबसे पहले जिला सहकारी बैंक के एटीएम परिसर पहुंचे। वहां एटीएम के बाहर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई दिखी। उन्होंने तुरंत सफाई अमले को बुलाकर झाड़ियों को हटाने और आसपास की साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
त्रिमूर्ति कैंटीन में कोयले से चाय बनाने पर रोक
आयुक्त जब तहसील कार्यालय परिसर स्थित त्रिमूर्ति कैंटीन पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि यहां चाय-नाश्ता बनाने में अब भी कोयले का उपयोग हो रहा है। उन्होंने इसे पर्यावरण और स्वच्छता की दृष्टि से अनुचित बताते हुए तुरंत कोयले का उपयोग बंद करने का आदेश दिया। साथ ही कैंटीन संचालक को नोटिस जारी कर वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने की बात कही।
जल परिसर में फैला कचरा हटवाया
निरीक्षण दल जब जल परिसर क्षेत्र पहुंचा तो वहां जल परिसर के पास बाउंड्रीवाल के अंदर कचरे का ढेर मिला। इस पर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अमले को तुरंत सफाई करने का आदेश दिया। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को कचरा न फैलाने की सख्त चेतावनी भी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद यदि लोग सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकते पाए गए तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
गांधी चौक पर अस्थायी दुकान जप्त करने के निर्देश
गांधी चौक निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने देखा कि दीवार से सटाकर एक अस्थायी दुकान का स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। इसे उन्होंने अतिक्रमण मानते हुए निगम के अतिक्रमण विभाग को तत्काल स्ट्रक्चर जप्त करने के निर्देश दिए।
शहर की स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता
निरीक्षण के अंत में आयुक्त अग्रवाल ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा –
“नगर निगम का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाना है। इसके लिए रोजाना निरीक्षण होगा और जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।