भिलाई में होगी रफ़ी साहब को समर्पित संगीतमयी शाम – "ना तू ज़मीं के लिए, हैं ना आसमां के लिए" सीज़न-2

भिलाई में होगी रफ़ी साहब को समर्पित संगीतमयी शाम – "ना तू ज़मीं के लिए, हैं ना आसमां के लिए" सीज़न-2

भिलाई /अनामिका द म्यूज़िकल इवेंट्स, भिलाई द्वारा सुर सम्राट मोहम्मद रफ़ी साहब की याद में संगीतमयी संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर तरुण देशमुख के निर्देशन में "ना तू ज़मीं के लिए, हैं ना आसमां के लिए… सीज़न-2" कार्यक्रम प्रस्तुत होगा।

यह संगीतमयी शाम पूरी तरह रफ़ी साहब को समर्पित रहेगी जिसमें उनके अमर नग़मे गूंजेंगे।

दिनांक – 30 अगस्त 2025, शनिवार
स्थान – एस एन जी ऑडिटोरियम, सेक्टर-4, भिलाई
समय – शाम 7:20 बजे

"एक शाम रफ़ी साहब के नाम" में श्रोताओं को अमर गीतों की यादगार प्रस्तुति का आनंद मिलेगा।

 आयोजकों ने संगीत प्रेमियों से समय पर पहुँचकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।