भिलाई :कोहका में निगरानी बदमाश की संदिग्ध मौत, बाथरूम से मिला शव

भिलाई :कोहका में निगरानी बदमाश की संदिग्ध मौत, बाथरूम से मिला शव

भिलाई /स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहका में आज दिनांक 27.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि निगरानी बदमाश प्रेमलाल चौहान उर्फ़ प्रेमा का शव उसके निवास स्थान पर पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस दल मौके पर पहुँचा।शव बाथरूम में पड़ा हुआ था, जिसकी जाँच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं एफएसएल टीम द्वारा सूक्ष्मता से की गई।शव का निरीक्षण कर मर्ग कायम किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा।

 मामले की जांच जारी है। विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दी जाएगी।