भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुई श्री गजानन महाराज पुण्यतिथि

भिलाई /श्री गजानन महाराज पुण्यतिथी पर विशेष कार्यक्रम गण गण गणात बोते सेक्टर टू उषा प्रशांत क्षीरसागर के निवास प्रातः मंदिर श्री गजानन महाराज प्रतिमा अभिषेक फुलो से सिंगार पुष्पमाला नये वस्त्र चंदन बुक्का फुल मला पन्हाळकर श्री गजानन महाराज जी का आशीर्वाद दिया इस कार्यक्रम के अवसर पर उषा क्षीरसागर महिला मंडळ सुंदर गजानन महाराज चे भजन गीत प्रस्तुत किया गया श्री गजानन महाराज 21 अध्याय विजय् ग्रन्थ् उषा क्षीरसागर के द्वारा पडा गया। कार्यक्रम बालगोपाल श्रीकृष्ण के रूप मे दहीहंडी शौर्य हा ता गले दहीहंडी फोडी गई श्री गजानन महाराज जी का आशीर्वाद एवम श्री संत सेवा समिती हरिपाठ मंडळ हरिपाठ भजन कीर्तन आरती हार्मोनियम वादक श्री पांडे काका तबला वादक एम के पाटील निर्मलकर काकाजी भजन गायक श्री कैलास धाडसे सदानंद चंदेल उषा क्षीरसागर नागपूर से विशेष अतिथी श्री वामनराव हातागले वर्षा हातागले श्रीकृष्ण के रूप में बालगोपाल शौर्य हाता गले पियुष रुद्र क्षीरसागर राजेश प्रांजली क्षीरसागर आशावरी क्षीरसागर चंदाताई पुसे प्रहलाद नेहा क्षीरसागर मुरली काका उदय डवले कुंज रीदवी आरोही क्षीरसागर इस आयोजन के अवसर पर जय गजानन श्री गजानन जय घोष जय कारे लगाये गये श्री गजानन महाराज हे जीवन के बारे मे उनके द्वारा किये गये कार्य महता बताई गई झुमका भाकर विशेष प्रसाद का भोग लगाया गया बेसन और जव्हार की रोटी का भोग लगाया गया श्री गजानन महाराज प्रिय प्रसाद घर घर इसी नैवेद्य को लगाया जाता है उषा क्षीरसागर के द्वारा प्रिय मोदक ट्वेंटीवन प्रसाद चढाया सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया आयोजक के द्वारा गोपाल काला प्रसाद बाटा गया इस प्रसाद में उषा क्षीरसागर मे बताया जानकारी दी इसमे प्रसाद पोहा दही नारियल के । दाणे फल नींबू अचार आधी से मिश्रण तयार किया जाता है यही विशेष गोपाल काला का प्रसाद है श्री गजानन महाराज अपने भक्तो को ही संदेश दिया करते थे की अपने जीवन मे सब मिलकर रहे गरीब हो यामीर सब मिलकर हम प्रसाद ग्रहण करे शेगाव महाराष्ट्र मे श्री गजानन महाराज जी का विशाल भव्य मंदिर है जिनके दर्शन से सब काम सिद्ध हो जाते है श्री गजानन जय गजानन नाम के उच्चारण स्मरण सभी मनोकामनाये पूर्ण होती है l