सुबह-सुबह निगम आयुक्त की सख्ती: ठेले हटवाए, कचरा उठवाया, चेतावनी भी जारी

सुबह-सुबह निगम आयुक्त की सख्ती: ठेले हटवाए, कचरा उठवाया, चेतावनी भी जारी

दुर्ग।नगर पालिक निगम के आयुक्त सुमित अग्रवाल शनिवार सुबह 6:30 बजे शहर की सड़कों पर निकले और अधिकारियों व अमले के साथ कई प्रमुख स्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। जहां-जहां लापरवाही और गंदगी दिखाई दी, वहां तुरंत कार्रवाई की गई।निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कलेक्ट्रेट के पास लगे ठेले हटवाए गए। आयुक्त ने चाय और पान ठेला संचालकों को मौके पर बुलाकर खुद ही कचरा उठवाया और सफाई भी कराई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे से ठेला संचालक आसपास गंदगी फैलाते पाए गए तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इसके बाद आयुक्त दल-बल के साथ मिनी माता चौक पहुंचे। यहां पेट्रोल पंप के आसपास गंदगी फैली हुई थी। इसे देखकर वे नाराज़ हुए और मौके पर ही पंप संचालक को बुलाकर परिसर की तुरंत सफाई कराने का आदेश दिया।निरीक्षण के दौरान कचरा फैलाने वाले ठेला संचालकों से अर्थदंड वसूला गया। पुलगांव चौक और गंजपारा जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया। यहां भी कमिश्नर ने सफाईकर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस दौरान आयुक्त ने कुछ स्थानों पर अस्थायी निर्माण देखकर नाराज़गी जताई और तुरंत बेदखली के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कमिश्नर अग्रवाल ने साफ शब्दों में कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ लोग सड़क किनारे कचरा फेंकते हैं। उन्होंने अमले को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों पर तुरंत जुर्माना लगाया जाए और यदि ज़रूरत हो तो कड़ी कार्रवाई भी की जाए।उन्होंने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे अपनी दुकानों और घरों से निकलने वाला कचरा सड़क पर न फेंकें, बल्कि निगम की निर्धारित व्यवस्था का पालन करें। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था तभी सुधरेगी जब प्रशासन और जनता दोनों मिलकर सहयोग करेंगे।इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,उपअभियंता हरिशंकर साहू,कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद, गौतम साहू,मनोहर शिंदे, सुरेश भारती,रामलाल भट्ट।