जेल में कैदी ने पेशाब की नली में पेंसिल फंसा ली, विभाग में फैली सनसनी

जेल में कैदी ने पेशाब की नली में पेंसिल फंसा ली, विभाग में फैली सनसनी

अंबिकापुर/सीतापुर/ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक अजीबोगरीब और चौकाने वाला मामला सामने आया है। सेंट्रल जेल अंबिकापुर में एक कैदी ने अपने पेशाब की नली में पेंसिल फंसा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत कैदी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कैदी का ऑपरेशन कर पेशाब की नली से 09 सेंटीमीटर लंबी पेंसिल निकाल दी।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल का बयान
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अब कैदी की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला था, क्योंकि पेशाब की नली में पेंसिल फंसना गंभीर संक्रमण और जटिलताओं का कारण बन सकता था।
डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा और कैदी अब खतरे से बाहर है। वहीं, जेल प्रशासन ने इस बात की जाँच शुरू कर दी है कि कैदी ने पेशाब की नली में पेंसिल क्यों डाली और उसके पास यह पेंसिल कैसे आई। जेल अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
अजीबोगरीब घटना से जेल में हड़कंप
सेंट्रल जेल में कैदी द्वारा इस तरह की हरकत करने के कारण वहां कर्मचारियों और अन्य कैदियों में हड़कंप मच गया। जेल प्रबंधन ने तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई और डॉक्टरों की टीम को बुलाया। डॉक्टरों ने कहा कि यदि समय रहते उपचार नहीं किया गया होता तो यह घटना कैदी के लिए गंभीर खतरे का कारण बन सकती थी।
सीतापुर में शादी का झांसा देकर रेप का मामला
इसी दौरान सरगुजा जिले के सीतापुर से एक और गंभीर मामला सामने आया है। सीतापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया। पीड़िता ने सीतापुर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम देवगढ़ निवासी 24 वर्षीय आरोपी रोशन तिर्की ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके बाद अपने हवस का शिकार बनाया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे धमकाना भी शुरू कर दिया, जिससे वह डर गई। इसके बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सीतापुर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की और आरोपी रोशन तिर्की को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की विवेचना जारी है और सभी कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।