आईआईटी भिलाई को 25 साल की लीज पर महिला छात्रावास, आईटी पार्क की राह हुई साफ

दुर्ग/नगर निगम दुर्ग की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) बैठक महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में मेयर कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्य, उपायुक्त व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में कामकाजी महिला छात्रावास को आईआईटी भिलाई को 25 वर्ष की लीज पर आबंटित करने का निर्णय लिया गया। इसमें आईटी पार्क की स्थापना होगी, जिससे प्रदेश में आईटी/आईटीईएस कंपनियों को आकर्षित किया जा सकेगा। किराया दर ₹20 प्रति वर्गफुट तय की गई है, जो कुल मिलाकर लगभग ₹2.53 लाख प्रतिमाह होगी। हर 3 वर्ष में किराए में 10% वृद्धि होगी।
भवन पूर्णता प्रमाण पत्र पर अब होगी सख्ती, पर्यावरण विभाग से एनओसी जरूरी
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि अब भवन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने से पहले नगर निगम के पर्यावरण विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य होगा। इससे निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और पर्यावरणीय मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इंदिरा मार्केट में अवैध पार्किंग पर रोक, ठेकेदार को नोटिस
महापौर ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र की अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों से शुल्क केवल निगम की निर्धारित सीमा क्षेत्र में ही वसूला जाए। पार्किंग स्थल पर बड़े-बड़े बोर्ड लगवाने की बात कही गई। वहीं, अवैध वसूली करने वाले ठेकेदार को नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की होगी जांच
बैठक में गंजपारा से शिवनाथ नदी महमरा मार्ग और गौरवपथ से जेल चौक तक चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की जांच के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। महापौर ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पर्यावरण एवं सौंदर्याकरण से जुड़े कई प्रस्ताव पारित
एमआईसी बैठक में पर्यावरण और सौंदर्याकरण से जुड़े अनेक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
लोककला पथ और वहां की कलाकृतियों का रंग-रोहन एवं सौंदर्यीकरण।
रेलवे स्टेशन व तहसील कार्यालय के सामने कलाकृतियों का सौंदर्यीकरण।
निगम क्षेत्र में उद्यानों के रख-रखाव हेतु 20 कर्मचारियों की नियुक्ति।
वार्ड 20, 53, 54, 55 और 56 में उद्यानों व मुक्तिधाम क्षेत्र की सफाई और वृक्षारोपण।निगम क्षेत्र में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण और रंग-रोहन।