राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल का प्रेरक आयोजन, भिलाई में सफल रक्तदान शिविर सम्पन्न

भिलाई/राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (1 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में सामरिक मुख्यालय महानिरीक्षक (विशेष संक्रिया), सीमा सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ के रिसाली स्थित मुख्यालय में आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन आनंद प्रताप सिंह, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया), सीमा सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा जिला चिकित्सालय, दुर्ग के मेडिकल स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
शिविर का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 12:50 बजे तक हुआ, जिसके दौरान सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों ने कुल 53 यूनिट रक्तदान किया। एकत्रित रक्त समाज के जरूरतमंद रोगियों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों एवं अधिकारियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों को नियमित रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर आनंद प्रताप सिंह, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया), सीमा सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़, ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं जिला चिकित्सालय, दुर्ग के मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।