भिलाई खुर्सीपार में शराब भट्टी खोलने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, महिलाओं-छात्रों का हंगामा

भिलाई खुर्सीपार में शराब भट्टी खोलने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, महिलाओं-छात्रों का हंगामा

भिलाई /भिलाई के खुर्सीपार इलाके में प्रस्तावित शराब भट्टी ने गुरुवार को जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और देर शाम तक धरना-प्रदर्शन करते रहे। विरोध प्रदर्शन में महिलाओं, छात्रों और बुजुर्गों की भारी भागीदारी रही।धरना स्थल पर सबसे अधिक संख्या महिलाओं की रही। उन्होंने कहा कि इलाके में पहले से ही स्कूल, थाना, स्वास्थ्य केंद्र और मंदिर मौजूद हैं। अब शराब दुकान खुलने से बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। महिलाओं का कहना था कि अगर यहां शराब दुकान खुली तो छेड़छाड़ और अपराध बढ़ेंगे। कई महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में लेकर प्रदर्शन में शामिल हुईं।स्कूल ड्रेस में पहुंचे छात्रों ने नारे लगाए – “दारू भट्टी नहीं चाहिए, स्कूल के पास शराब दुकान बंद करो।” छात्रों का कहना था कि यह जगह पढ़ाई और खेलकूद के लिए होनी चाहिए, न कि शराबखोरी के लिए।स्पोर्ट्स टीचर अविनाश कश्यप ने कहा कि आसपास चार स्कूल हैं और बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है। स्थानीय युवक सागर राम ने आरोप लगाया कि प्रशासन शांत माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में नशे में हुई हत्या से लोग पहले ही डरे हुए हैं।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस जगह पर बच्चों और युवाओं के लिए खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां होनी चाहिए। नगर निगम और थाना के सामने शराब भट्टी खुलने से अपराध और नशे की घटनाएं और बढ़ेंगी।धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम, आबकारी विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचे। दो थानों की पुलिस और रिजर्व बल भी तैनात किया गया। बावजूद इसके, प्रशासन लोगों को समझाने में देर शाम तक नाकाम रहा।