भिलाई में दिवाली की रात कटर से हत्या, पटाखे के विवाद में बुजुर्ग की जान ली
भिलाई। दिवाली की रात शहर के पावर हाउस क्षेत्र स्थित बैरागी मोहल्ले में एक दर्दनाक हत्या की वारदात सामने आई है। मोहल्ले में फटाका फोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने एक बुजुर्ग की कटर से वार कर हत्या कर दी। मामला थाना छावनी क्षेत्र का है।घटना रात करीब 10:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार मोहल्ले के दो युवक संजय और शुभम बैरागी मोहल्ले में फटाका फोड़ रहे थे। इसी दौरान सामने वाले घर की महिला सोनू बैरागी ने घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना किया तो युवकों ने उससे झगड़ा और गाली-गलौज शुरू कर दी।महिला की आवाज सुनकर उसके ससुर गणेश बैरागी (बुजुर्ग) बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने मिलकर गणेश बैरागी पर हमला कर दिया। शुभम ने बुजुर्ग का हाथ पकड़ रखा था जबकि संजय ने अपने हाथ में रखे कटर से गणेश बैरागी के सीने और पेट पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने के कारण गणेश बैरागी मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।परिजन आनन-फानन में उन्हें सुपेला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।प्रार्थी मृतक की भतीजी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पूरी घटना उनके सामने हुई और आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस प्रकार से आरोपी संजय एवं शुभम के द्वारा मामूली से विवाद पर गणेश बैरागी की हत्या कर दी। मृतक गणेश बैरागी की पुत्री नीलम बैरागी के द्वारा देर रात्रि पौने दो बजे के करीब की गई रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा आरोपी संजय एवं शुभम के खिलाफ धारा 103-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।छावनी पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों ही आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।