रेलवे स्टेशन परिसर में अज्ञात युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
दुर्ग।दुर्ग रेलवे स्टेशन के पहले गेट के परिसर के अंदर आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर पीठ और गले के पास धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है। मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।दुर्ग जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अवलोकन में मृतक के शरीर में पीठ एवं गले के पास किसी धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना मजबूत होती है।उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास भी जारी हैं। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सर्च कर जानकारी एकत्र की जा रही है।