दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने दीपावली पावन पर्व, गौरा गौरी, गोवर्धन पूजा की प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं
दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज प्रदेश वासियों को दीपावली पावन पर्व, गौरा गौरी, गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस पावन अवसर पर, विधायक चंद्राकर ने कामना की कि भगवान की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता बनी रहे।
विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली का यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की कि वे इस अवसर पर अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर दीप जलाएं और भगवान की पूजा-अर्चना करें।