दिपावली पर दुर्ग पुलिस का सख्त एक्शन: 34 असामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही

दिपावली पर दुर्ग पुलिस का सख्त एक्शन: 34 असामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही

दुर्ग /दिनांक 21.10.2025 को दिपावाली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों एवं गुंडा एवं निगरानी बदमाशो के द्वारा लड़ाई झगड़ा एवं नशा कर शांति भंग किए जाने के अंदेशा पर असामाजिक तत्वों के ऊपर नियंत्रण हेतु दुर्ग पुलिस के द्वारा शांति भंग करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया| अभियान के तहत 552 गुंडा एवं निगरानी बदमाशो को चेक कर समझाईश दिया गया| तथा विभिन्न थाना क्षेत्र में त्यौहार में उपद्रव करने वालों एवं पूर्व में उपद्रव करने वालो को त्यौहार के मद्देनजर समझाने का प्रयास किया, जो पुलिस की व अन्य किसी व्यक्ति की बातो को न समझते हुए समझाने पर मानने को तैयार नही थे स्थिति को देखते हुये संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल आशंका पर धारा 170  बीएनएसएस के तहत थाना पुलगांव में 15 असामाजिक तत्वों, एवं चौकी नगपुरा में 05 असामाजिक तत्वों, चौकी जेवरा सिरसा में  04,  चौकी अंजोरा में 08 थाना छावनी में 01 एवं थाना वैशालीनगर में 01 असामाजिक तत्व के विरूद्ध ईस्तगाशा तैयार किया गया। जिसे प्रतिबंधित करने हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।