राष्ट्रीय एकता दिवस पर महापौर अलका बाघमार व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने दिलाई “एकता की शपथ”
दुर्ग/नगर पालिक निगम दुर्ग परिसर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर निगम की महापौर अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।महापौर अलका बाघमार ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य यदि किसी ने किया, तो वह थे सरदार वल्लभभाई पटेल।उनकी दूरदर्शिता, अदम्य साहस और राष्ट्रनिष्ठा ने भारत को सैकड़ों रियासतों से एक अखंड राष्ट्र बनाया। आज का दिन हमें उस ऐतिहासिक योगदान को याद करने और देश की एकता के प्रति अपने कर्तव्य को पुनः स्मरण कराने का अवसर देता है।आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने अपने कर्मों से यह सिद्ध किया कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने निगम परिवार से आह्वान किया कि वे भी उसी भावना के साथ कार्य करते हुए समाज में एकता, समरसता और सद्भाव को मजबूत करने का कार्य करें।उनके जीवन से हमें देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प की सीख मिलती है।शपथ में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने एक स्वर में प्रतिज्ञा दोहराई“हम भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे, और देश की एकता की भावना को हर स्तर पर सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।कार्यक्रम में नगर निगम की एमआईसी सदस्य लीना दिनेश देवांगन, कार्यपालन अभियंता गिरीश दीवान, आर.के. जैन, सहायक अभियंता प्रकाश चंद थावानी, संजय ठाकुर,हरिशंकर साहू, दुर्गेश गुप्ता, आर.के. बोरकर, संजय मिश्रा, अनिल सिंह, सत्यनारायण शर्मा, ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव, स्टेनो गौतम साहू, किरण अग्रवाल, रीता मेश्राम सहित निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दोहराते हुए उपस्थित जनों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे के साथ सरदार पटेल अमर रहें का जयघोष किया।