सद्भावना दौड़ में शामिल हुए स्काउट-गाइड

सद्भावना दौड़ में शामिल हुए स्काउट-गाइड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला स्काउट गाइड संघ के द्वारा स्काउट गाइड की राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना दौड़ का सफल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तारतम्य में मिडिल स्कूल सेक्टर-1 में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कमिश्नर विजय सिंह पवार ने राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के महत्व को रेखांकित किया। 
उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पवार का स्वागत स्काउट-गाइड परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनकर किया गया। संस्था प्रमुख पंचराम साहू ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता के महत्व को समझाया। तत्पश्चात सेक्टर-1 में एक सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। 
जिसमें स्काउट गाइड के साथ विद्यार्थी एवं डीओसी सत्यनारायण साहू, डॉक्टर शीतल चंद्र शर्मा, कीर्ति लता देशमुख शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय से सीमा कन्नौजे, ग्लोरिया, गायत्री जायसवाल और संतोष अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बीआर गायकवाड़ ने किया।