स्वास्थ्य अमले ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
भिलाई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में स्वास्थ्य अमले को बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने शपथ दिलाई। शपथ के दौरान सभी ने समवेत स्वर में कहा कि-राष्ट्र की अखंडता संप्रभुता और एकता के प्रति हमेशा अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए सभी लोगों धर्मों, जातियों व समुदाय के बीच एकता का प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे। राष्ट्र की उन्नति प्रगति और विकास में अपना योगदान देंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल के यूनिटी फॉर नेशन को सच्चे अर्थों को हर व्यक्ति पूरा-पूरा निर्वहन करेंगे जिससे प्रत्येक व्यक्ति में देश के प्रति सच्चा स्नेह प्रेम और आस्था विकसित करेंगे। कार्यक्रम में स्टाफ नर्स सविता सोंधिया, आकांक्षा पोलेश, पुष्पा साहू,फार्मासिस्ट स्मिता बागड़े तृप्ति चंद्राकर लैब टेक्नीशियन आलिया खातून, भास्कर कोटराने मेनका और चम्पा कली सोनी सहित हितग्राही उपस्थित थे।