टैक्स जमा नहीं, बकायादार के नल कनेक्शन काटे गए,नल कनेक्शन कटने के डर से 4 लोगो ने निगम में किया टैक्स जमा
दुर्ग /नगर पालिक निगम।आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश एवं सहायक राजस्व अधिकारी थानसिंह यादव के नेतृत्व में राजस्व अमला ने जल कर एवं संपत्ति कर बकायादारों पर सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को नल काटने की कार्रवाई की। निगम के राजस्व विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में अभियान चलाकर
एक बड़े बकायादार के नल कनेक्शन काटे।
60294/- ₹ बकाया होने के कारण नीलिमा मसीह का कनेक्शन काटा गया.बकाया राशि होने के कारण यह कार्रवाई की गई। आयुक्त सुमित अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया है, उनके विरुद्ध नल कनेक्शन काटने सहित वसूली की कठोर कार्रवाई की जाए।
बता दे कि नगर निगम के सख्ती को देखते हुए करदाताओं ने नल कनेक्शन कटने के डर से 5 करदाताओं
1. रफीक खान 9314/-
2. तबरेज खान 50779/-
3.जलील अहमद 26363/-
4.कल्पना प्रसाद 28227/-
5. 30229/- रु जिला सहकारी बैंक द्वारा जमा किया गया।कुल वसूली राशि 144912/- निगम के खाते में जमा किया गया।
कार्रवाही के दौरान। सहायक राजस्व अधिकारी थानसिंह यादव, राजस्व उप निरीक्षक संजय मिश्रा, सहायक राजस्व निरीक्षक लक्ष्य गोईर, पवन नायक, तिलक नवरंग, नितिन श्रीवास, शिवेंद्र साहू एवं नल विभाग से भारत यादव उपस्थित रहे।