बीएलओ को आवश्यक दस्तावेजों के साथ दो कलर पासपोर्ट साइज उपलब्ध कराने मतदाताओं से अपील
दुर्ग/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण और अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में बीएलओ द्वारा समस्त मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह द्वारा मतदाता नागरिकों से अपील की गई है कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किये जाने के दौरान गणना पत्रक में आवश्यक दस्तावेजों के साथ दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो बीएलओ को उपलब्ध करायी जाए।