प्रशासनिक कारणों से दुर्ग कोतवाली व सायबर थाना के प्रभारी बदले गए

प्रशासनिक कारणों से दुर्ग कोतवाली व सायबर थाना के प्रभारी बदले गए

दुर्ग।जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रशासनिक कारणों से दो निरीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम को थाना प्रभारी दुर्ग (कोतवाली) से स्थानांतरित कर रक्षित केंद्र जिला दुर्ग में पदस्थ किया गया है। वहीं, निरीक्षक नवीन कुमार राजपूत, जो अब तक सायबर थाना दुर्ग रेंज में पदस्थ थे, उन्हें स्थानांतरित कर थाना प्रभारी दुर्ग (कोतवाली) का दायित्व सौंपा गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जारी इस आदेश में संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।दुर्ग पुलिस प्रशासन के अनुसार, यह तबादला आदेश प्रशासनिक कारणों एवं कार्य व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है l