बीएसपी के दिव्यांग कर्मियों के लिए बनाएंगे अधिक समावेशी, सुलभ और सहयोगी माहौल: ईडी,'साडा' के प्रतिनिधिमंडल की बीएसपी के ईडी एचआर पवन कुमार से हुई चर्चा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए स्टील सेक्टर नई दिल्ली स्थित संगठन स्टील एसोसिएशन फॉर डिफरेंटली एबल्ड- 'साडा' के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान 'साडा' वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के गठन, उद्देश्यों और भावी कार्य योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।बैठक के दौरान 'साडा' के पदाधिकारियों ने दिव्यांग कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक, कार्य-सुविधा एवं कल्याण संबंधी मुद्दों को विस्तार से प्रस्तुत किया। प्रबंधन को एसोसिएशन की पृष्ठभूमि, गठन का उद्देश्य और संगठन द्वारा कार्मिकों के लिए प्रस्तावित सहायक व सहयोगी गतिविधियों से अवगत कराया गया।कार्यपालक निदेशक पवन कुमार ने 'साडा' के गठन को अत्यंत सकारात्मक कदम बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन और साडा एसोसिएशन एक साथ आकर दिव्यांग कर्मियों के हितों,सम्मान,व कल्याण के लिए संगठित प्रयास करना प्रशंसनीय तथा प्रेरणादायक पहल है।
बैठक में कार्यपालक निदेशक की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि एसोसिएशन द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों और आवश्यकताओं को गंभीरता तथा सकारात्मक दृष्टिकोण से सुना जाएगा साथ ही, संबंधित मामलों पर शीघ्र और अनुकूल निर्णय लेने का भरोसा भी प्रदान किया गया। प्रदीप सिंह ने मुख्य रूप से संयंत्र में लाइजनिंग अधिकारी की नियुक्ति की मांग रखी जिसे प्रबंधन ने तत्काल पहल कर इस पर जल्द आदेश निकालने की बात कही I
'साडा' के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में भी संगठन और प्रबंधन मिलकर दिव्यांग कर्मियों के लिए अधिक समावेशी, सुलभ और सहयोगी वातावरण तैयार करने की दिशा में सार्थक कदम उठाएंगे। इस बैठक में प्रबंधन की तरफ से सीजीएम एचआर संदीप माथुर तथा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जे.एन. ठाकुर ने सहभागिता प्रदान की I प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कोऑर्डिनेटर नरेन्द्र बंजारे, एग्जीक्यूटिव मेंबर प्रदीप सुतार, संतोष कुमार, वेणुगोपाल, गुलाब कुमार, श्रीदेवी, सरस्वती, रमेश सिंह, मायाराम मीणा और शैलेन्द्र कुमार मौजूद रहे I