भिलाई: कंक्रीट पत्थर से सिर पर वार, युवक गंभीर, आरोपी जेल भेजा गया

भिलाई: कंक्रीट पत्थर से सिर पर वार, युवक गंभीर, आरोपी जेल भेजा गया

भिलाई /विवरण इस प्रकार है कि, दिनाक 13.12.25 को प्रार्थी जय कुमार यादव निवासी सूर्या नगर फल मण्डी केम्प 2 भिलाई थाना छावनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक घटना 13.12.25 के शाम करीबन 06:00 बजे वह सतनाम नगर कुआ के पास मे बैठता था। पास में ही आहत नीलकमल जांगड़े  उर्फ नीलू व आरोपी शिवा कोसरे दोनो बैठकर शराब पी रहे थे। आरोपी शिवा कोसरे व्दारा आहत नीलकमल को पूर्व मे दिए गए उधार के रकम 15,000/- को वापस मांगे जाने पर आहत नीलकमल व्दारा आरोपी शिवा को अभी मेरे पास इतने पैसे नहीं है 3,500/- रुपए है जिसमें से 2,000/- रुपए दे दूंगा बाकी पैसा धीरे-धीरे वापस करूंगा कहने पर आरोपी शिव द्वारा आहत नीलकमल को मारपीट करने लगा जिसे प्रार्थी द्वारा समझाया था उनका विवाद बढ़ते गया तथा रात्रि करीबन 8:30 बजे आरोपी शिवा ने रोड गड्ढा  करने से निकले कंक्रीट पत्थर का बड़ा टुकड़ा को उठाकर आहत नीलकमल को जान से मारने की नीयत से उसके सिर में मारा  जिससे आहत नीलकमल वहीं पर गिर गया तथा मारपीट से आहत का सिर फटने से खून निकलने लगा तब आहत नीलकमल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाना जिसकी हालत नाजुक बनी होने की  रिपोर्ट* पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 634/2025 धारा 109 बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी शिवा कोसरे की पताशाजी कर घटना के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


अपराध क्रमांक :- 634/2025
धारा :- 109 बीएनएस
नाम पता आरोपी:- शिवा कोसरे पिता सतुराम कोसरे उम्र 28 साल साकिन जैतखाम के सामने, सतनाम नगर केम्प-02 भिलाई थाना छावनी दुर्ग।

दिनांक गिरफ्तारी 14.12.2025 के बजे।