क्रिसमस पर दिखा सद्भावना का शानदार नजारा, मसीही परिवारों को दी मुबारकबाद

क्रिसमस पर दिखा सद्भावना का शानदार नजारा, मसीही परिवारों को दी मुबारकबाद

भिलाई। क्रिसमस पर्व के मौके पर गुरुवार को शहर में सद्भावना का शानदार नजारा दिखा। यहां विभिन्न धर्म व समुदायों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग चर्च में पहुंच कर मसीही परिवारों को क्रिसमस पर्व की मुबारकबाद दी। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 के पदाधिकारीगण, बौद्ध समुदाय के प्रतिनिधि व अन्य सामाजिक संगठन के लोग सुबह से शहर के अलग-अलग चर्च पहुंचे और यहां प्रार्थना के बाद बाहर निकल रहे परिवारों को क्रिसमस की मुबारकबाद दी। क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर-6 में बड़ी संख्या में अलग-अलग धर्म व संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचे। सभी ने यहां सुबह की प्रार्थना और इसके बाद केक काटने के दौरान अपनी उपस्थिति दी। इसके बाद लौट रहे सभी परिवारों से मिल कर मुबारकबाद दी। क्रिश्चियन समुदाय ने भी अपने इन सभी मेहमानों के सम्मान में एक संक्षिप्त और गरिमामय आयोजन चर्च के सभागार में रखा, जहां सभी समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे और सामाजिक भाईचारा मजबूत करने पर बल दिया। चर्च की ओर से रेव्ह तर्पण अरुण, रेव्ह सुनील एस जॉन, रेव्ह सलीम खलखो, रेव्ह  एडिसन सागर, पास्टर राजीव अर्नाल्ड, पास्टर अजय लारेंस, पास्टर राजेंद्र साहू और  पास्टर एस चंद्रशेखर सहित मसीही परिवारों ने सभी मेहमानों का आभार जताया। इस दौरान मुबारकबाद देने वालों में मुख्य रूप से भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर एम आसिम बेग , वज़ी अहमद , शमशेर खान और असद उद्दीन हैदर के साथ सज्जाद हुसैन, मुहम्मद जाकिर हुसैन, बौद्ध समाज से  जी डी राऊत, तरुण भिवगडे, डॉ. नागवंशी खापर्डे के साथ  आर डी कोरी, हरीश चंद्र कोसरे, सतीश चंद्र सोनकर बलदाऊ प्रसाद चंद्राकर और अविनाश राने सहित अन्य लोग मौजूद थे।