दुर्ग : ग्राम भंनसुली में स्वामी विवेकानंद जयंती का हुआ भव्य आयोजन,युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने शामिल हुए भिलाई टाइम के सम्पादक यशवंत साहू
दुर्ग /ग्राम भंनसुली में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती पूरे धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा प्रकोष्ठ भंनसुली द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीण खेलकूद और रामायण दीप महायज्ञ शामिल थे। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारिता के क्षेत्र में अलख जगाने वाले भिलाई टाइम के सम्पादक यशवंत साहू सम्मिलित होकर युवाओं को मार्गदर्शन दिए और जीवन कुछ नया कर दिखाने प्रेरित किया ।यशवंत साहू ग्राम आगमन पर युवाओं की ओर से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर भिलाई टाइम के सम्पादक यशवंत साहू ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती हमें उनके आदर्शों और विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज की सेवा में आगे आएं और देश के विकास में योगदान दें। साथ ही युवाओं से निवेदन किया नशा रूपी बुराइयों से दूर रहे और जीवन में अपना गोल बनाकर रखे और खूब पढ़ाई कर अपने मुकाम को हासिल करे।आप सभी को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद।इस अवसर पर सरपंच भगवती साहू ने विचार साझा करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद एक महान विचारक, दार्शनिक और समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म को विश्वभर में प्रसारित किया। उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने और समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच भगवती मुकेश साहू पंच बीसहत निर्मल, ठाकुर राम यादव डॉ दिनेश नामदेव डॉ वंदना धनडोरे चंदू देवांगन प्रवीण मढड़िया देवानंद साहू ग्रामीण अध्यक्ष पिंकेश साहू नंदकुमार साहू पद्मभूषण साहू शिव साहू केजा बाई साहू कीर्ति निर्मल वासुदेव निर्मल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहेl