दुर्ग में चाइनीज़ मांझा पर निगम का शिकंजा, सोलंकी व सन्नी पतंग स्टोर्स से जब्ती और जुर्माना
दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में चाइनीज मांझा के बढ़ते उपयोग और उससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम एक बार फिर सख्त रुख अपनाने हुए दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया।आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर मांझा रोकथाम के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया आज अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार एवं बाजार सहायक विभाग ईश्वर वर्मा द्वारा जो पूरे शहर में अभियान चलाकर सोलंकी पतंग व सन्नी पतंग जनरेटर में कार्रवाही जांच की इसके अलावा गोदामों में छापामार कार्रवाई करेगी।अन्य दुकानों में चाइना मांझा जांच में नही पाई गई।अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार एवं ईश्वर वर्मा के नेतृत्व में टीम अमला ने जांच कार्रवाही के लिए पहुंचकर सोलंकी पतंग स्टोर्स में मांझा की जांच की। इस दौरान प्रतिबंधित मांझा जब्त किया और तत्काल जुर्माना राशि वसूल किया गया।चाइनीज़ मांझा पर नगर निगम की लगातार कार्रवाई शुरू,मांझा बेचने-भंडारण करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।शहर क्षेत्र अंतर्गत निरन्तर निगम के बाजार विभाग और अतिक्रमण विभाग की संयुक्त टीम अब शहर में घूम-घूमकर चाइनीज मांझा की खरीद-फरोख्त, परिवहन, भंडारण और उपयोग पर निगरानी रखेगी तथा नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई शुरू की गई है।