हनोदा में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विधायक ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
हनोदा/ विगत संध्या ग्राम हनोदा के भादर चौक में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।विधायक ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने क्षेत्रीय खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल भावना को देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि "ऐसे आयोजनों से युवाओं में न केवल शारीरिक दक्षता बढ़ती है, बल्कि टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भी विकास होता है, जो समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।"
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर मंच पर अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इनमें करगाडीह सरपंच करण कुमार सेन, सुसाइटी अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, हनोदा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी साहू और प्रवीण पाछु प्रमुख रूप से शामिल थे।
इसके अलावा कार्यक्रम में दौलत राम यादव, दानेश्वर यादव, दिनेश पटेल, हनोदा पंच भोजराम साहू व राजेश साहू, अजय चंद्राकर, पटेल समाज पंच मन्नूलाल पटेल, कांता प्रसाद साहू एवं धनौद साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सफल आयोजन पर बधाई:
अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने आयोजक समिति को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।