आईटीआई भिलाई में 19 जनवरी को जॉब फेयर, हजारों पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार
दुर्ग / आदर्श शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), जी.ई. रोड पावरहाउस भिलाई में सोमवार, 19 जनवरी 2026 को एक दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां केवल पुरूष वर्ग के लिए विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती करेंगी।
आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 9.30 बजे से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ 10वीं, 12वीं, आईटीआई की अंकसूचियां, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड एवं रिज्यूम अनिवार्य रूप से लाना होगा। जॉब फेयर में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां- एल.एंड.टी. कंस्ट्रक्शन स्कील ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पनवेल (मुंबई) कंपनी में वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, कारपेंटर, फिटर एवं मेसन पदों पर भर्ती की जाएगी। श्रमइन टेलेंट प्राईवेट लिमिटेड फार जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में इलेक्ट्रीशियन पद हेतु भर्ती की जाएगी। परिश्रम फार जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में इलेक्ट्रीशियन पद और पीजी इलेक्ट्रोपास्ट में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर एवं मैकेनिक पदों पर भर्ती की जाएगी।