चेंबर ऑफ कॉमर्स समाज सेवा में अग्रणी, स्वास्थ्य व सड़क सुरक्षा के लिए व्यापारी वर्ग निभा रहा जिम्मेदारी : अजय भसीन
भिलाई, 14 जनवरी।चेंबर ऑफ कॉमर्स के मार्गदर्शन एवं रॉकी अग्रवाल के संयोजन में नेहरू नगर, भिलाई पूर्व स्थित काली बाड़ी परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, विशाल रक्तदान शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन स्व. श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल एवं स्व. श्रीमती विमला देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने अपने उद्बोधन में कहा
“चेंबर ऑफ कॉमर्स केवल व्यापारिक संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व निभाने वाला सशक्त मंच है। जब व्यापारी समाज स्वास्थ्य, सुरक्षा और सेवा जैसे विषयों पर आगे आता है, तभी सशक्त समाज का निर्माण होता है।”
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा, रक्तदान और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे कार्यक्रम आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं, जिनमें चेंबर ऑफ कॉमर्स निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा
“सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जीवन की रक्षा करता है। हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कई परिवारों को गहरे संकट में डाल देती है। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया गया यह प्रयास समाज और पुलिस के बीच सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
उन्होंने जनवरी माह में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का एक अत्यंत संवेदनशील एवं प्रेरणादायक क्षण तब आया, जब चेंबर ऑफ कॉमर्स की पहल से एक दिव्यांग बच्ची को व्हीलचेयर प्रदान की गई। बच्ची की माता ने यह व्हीलचेयर एसपी श्री विजय अग्रवाल के करकमलों से ग्रहण की।
इस अवसर पर अजय भसीन ने कहा :
“समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है, जब हम अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाएँ। चेंबर ऑफ कॉमर्स भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्यों में सदैव अग्रणी रहेगा।”
कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स की विशेष पहल के अंतर्गत व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को 100 हेलमेट वितरित किए गए, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के हाथों प्रदान किए गए। यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति चेंबर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
भिलाई चेंबर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्र ने कहा :
“चेंबर ऑफ कॉमर्स निरंतर सामाजिक, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहा है।”
वहीं भिलाई चेंबर चेयरमैन श्री दिनकर बासोतिया ने कहा :
“व्यापारियों की भूमिका केवल आर्थिक नहीं, सामाजिक भी है। चेंबर ऑफ कॉमर्स इसी सोच के साथ कार्य कर रहा है।”
रक्तदान शिविर का सफल संचालन विकास जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा
“रक्तदान जीवनदान है। व्यापारी समाज जब सामाजिक सरोकारों से जुड़ता है, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से यह शिविर अनुशासित एवं सफल रहा।”
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. मानवेंद्र जंघेल, पीडियाट्रिक विशेषज्ञ डॉ. स्वदेश वर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पूजा गुप्ता ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिसका लाभ सैकड़ों नागरिकों ने उठाया।
कार्यक्रम में नेहरू नगर व्यापारी संघ से देवेंद्र भाटिया, मुकेश जैन, दिनेश सिंघल, जगदीश आहूजा, तथा पंचशील पंजाबी एसोसिएशन से संरक्षक दीपक भाटिया, नरेश खोसला, अरुण हांडा सहित बॉबी भैया, अरुण पारती, दर्शन खटवानी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निमित्त क्षत्रिय, महेंद्र, निरंकार सिंह, गुलशन, विजय शर्मा, चिन्ना राव, विकाश पंचाल, शिवराज शर्मा,रामू राव,विजय मिश्रा,अमन मिश्रा,सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।