PWD की गुणवत्ता पर सवाल! एक साल में उखड़ी करोड़ों की सड़क, आनन-फानन में कराई गई दोबारा मरम्मत

PWD की गुणवत्ता पर सवाल! एक साल में उखड़ी करोड़ों की सड़क, आनन-फानन में कराई गई दोबारा मरम्मत

रायपुर/ राजधानी रायपुर में महज एक साल के भीतर ही करोड़ों रुपये की लागत से बनी पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क उखड़ने लगी है। डामर की परत चादर की तरह खिसक रही है और सड़क पर जगह-जगह चौड़े गड्ढे बन गए हैं। यह मामला कौशल्या विहार (पूर्व में कमल विहार) गेट के सामने डुमरतराई सब्जी बाजार होते हुए फुंडहर जाने वाली सड़क का है।मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क फरवरी 2025 में दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में इसकी हालत खराब हो गई। जिसके बाद सड़क की बिगड़ती स्थिति से हादसों का खतरा मंडराने लगा।जब बदहाल सड़क का मामला सामने आया, तो पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आनन-फानन में मरम्मत कार्य में जुट गए। सड़क खोदने के कुछ ही घंटों बाद डामरीकरण भी कर दिया गया।