सामाजिक मंच पर राजनीति को लेकर विवाद, कुर्मी सम्मेलन में भूपेश बघेल हुए नाराज़ — बोले: सम्मान नहीं दे सकते तो बुलाया मत करो
बालोद/जिले में कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल नाराज हो गए। जिसके बाद मंच से ही उन्होंने कहा कि सम्मान दे नहीं सकते तो बुलाया मत करो। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री मंच पर भाषण दे रहे थे, इस दौरान उन्होंने किसान, धान के मुद्दे को लेकर सराकर पर निशाना साधा। तभी वहां मौजूद पदाधिकारी ने उन्हें बीच रोकते हुए कहा कि यह सामाजिक कार्यक्रम है यहां राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।इस बात पर भूपेश बघेल भड़क गए और उन्होंने कहा कि किसान के हित की बात में राजनीति कैसे आ गई। उन्होंने कहा कि दूसरे दल के जो लोग बैठे है, उन्हें मिर्ची लग रही है उन्हें कुछ नहीं बोल सकता। बता दें कि मंच पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने उन्हें मना किया था। 18 जनवरी को सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए थे। मंच में वे भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा।बघेल ने धान खरीदी व्यवस्था और धान से भरे ट्रकों के गायब होने के मामलों को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार का सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी को लेकर किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धान उठाव और खरीदी प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी है, जिसका सीधा नुकसान अन्नदाता को हो रहा है।