रेल सुविधाओं की मांग को लेकर मुखर हुआ रेल यात्री सेवा संघ, जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने का लिया संकल्प
भिलाई। छत्तीसगढ़ यूपी बिहार रेल यात्री सेवा संघ की बैठक सलीम एडवोकेट चैंबर के पास हुई जिसमें रेल यात्री सेवा संघ के सदस्यों और सिवान, गोपालगंज, देवरिया , गोरखपुर और मऊ के लोगों की विशिष्ट भागीदारी रही। इस बैठक को चाय पर चर्चा के नाम से सम्बोधित किया गयाष। सभी लोगों ने चाट व स्वल्पाहार का आनंद लिया और इस बैठक की शुरुआत की। इस दौरान जानकारी दी गई कि संघ की ओर से अभी तक सिवान, सलेमपुर और देवरिया में सांसद-विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों और रेलवे के आला अफसरों को ज्ञापन सौपा जा चुका और यह मुहिम लगातार आगे बढ़ रही है। सांसद सिवान व विधायक रघुनाथपुर को सौंपे गए ज्ञापन और चर्चा का ब्यौरा बैठक में दिया गया। इस दौरान सदस्यों ने प्रमुख रूप से सिवान के लिए सीधी ट्रेन की मांग रखते हुए कहा कि गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस या सारनाथ एक्सप्रेस को सप्ताह में 3 दिन मऊ भटनी सीवान के रास्ते पर चलाया जाना चाहिए जिससे आसपास जिलों के रहने वाले मुसाफिरों को यात्रा करने में आसानी होगी।
दूसरी मांग प्रमुख रूप से रखी गई नौतनवा एक्सप्रेस को जो सप्ताह में दो दिन चलती है उसे सप्ताह में प्रतिदिन समय परिवर्तन करके सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच दुर्ग से चलाया जाए। जिससे बनारस से आगे यात्रा करने वाले यात्रियों को रात भर स्टेशन पर न बैठना पड़े और यात्री सुगमता से अपने-अपने गृह ग्राम में पहुंच जाएं।
रेल मंत्रालय तक इन सभी मांगों को पहुंचाने के लिए दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर के सभी राजनीतिक हस्तियों, जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से बैठक में निवेदन करते हुए इन मांगों को पूरा कराने सहयोग की अपील की गई। बैठक में संघ के सदस्यों ने हाथ खड़े कर संकल्प लिया कि अपनी मांगों को लेकर हर स्तर पर प्रयास करेंगे और मांग पूरी होने तक चैन से नहीं बैठेंगे। बैठक में मोहम्मद सलीम वकील, रामायण मिश्रा, सत्तार अहमद, अरुण सोनी, हीरालाल यादव, जमालदिन, शहादत हुसैन, शाहनवाज अहमद, राहुल मौर्य, एस एच खान और हाजी एम एच सिद्दीकी सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।