अल मदद सोसाइटी की पहल पर भिलाई में रक्तदान शिविर, युवाओं ने किया सराहनीय योगदान

अल मदद सोसाइटी की पहल पर भिलाई में रक्तदान शिविर, युवाओं ने किया सराहनीय योगदान

भिलाई। अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में लाइफ केयर ब्लड बैंक के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ ग्रंथालय सेक्टर-7 में किया गया। प्रमुख रूप से रक्तदान करने वालों में सैयद जमशेद अली, आरिफ खान, फारुक शेख, शाहिद शेख, फहीम शेख, आसिम अंसारी, सगीर खान, सैयद सकलैन और जाहिद इमरान अमनदीप सहित अन्य शामिल हैं। सोसाइटी की तरफ सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। शिविर के आयोजन में अशरफ अली और अल मदद सोसाइटी की सेक्रेटरी कौसर खान का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में अल मदद सोसाइटी की अध्यक्ष अंजुम अली के साथ सदस्य शबाना सिद्दीकी, शम्सुन निसा, रुखसाना अली, समीना खान. कैसर इकबाल. रख्शंदा अंजुम, गुलफिशां रानी, जुल्फी, फरीदा अली, शिरीन, शाहीन खान, आलिया यास्मीन, दिलशाद, लीना तज़मीन,सायरा, आयशा और नीलोफर आदि ने विशिष्ट योगदान दिया।