पंथी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, बाबा गुरु घासीदास के मानवता संदेश को किया नमन

पंथी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, बाबा गुरु घासीदास के मानवता संदेश को किया नमन

 

दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंडा में आयोजित अंडा परिक्षेत्र सतनामी समाज सम्मेलन एवं उतई हथखोज पारा में एक दिवसीय भव्य पंथी  प्रतियोगिता
में मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर  शामिल होकर बाबा घासीदास जी एवं सतनाम पंथ के पवित्र प्रतीक जैतखाम की पूजा-अर्चना कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।बाबा घासीदास जी के संदेशों का अनुसरण करते हुए हम सभी को मानवता की सेवा करनी चाहिए.।समारोह को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास केवल किसी एक समाज के नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक थे। उनका अमर संदेश “मनखे-मनखे एक समान” सामाजिक समानता, मानवीय गरिमा और भाईचारे की सुदृढ़ नींव रखता है। उन्होंने कहा कि जिस दौर में समाज छुआछूत, भेदभाव और रूढ़ियों से जकड़ा हुआ था, उस समय बाबा गुरु घासीदास ने सत्य, अहिंसा और समानता का निर्भीक संदेश देकर समाज को नई दिशा दी।ललित चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ साय सरकार संत गुरु घासीदास बाबा के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और न्याय पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अधिकांश गारंटियों को बीते दो वर्षों में धरातल पर उतारा गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर सरपंच दिग्विजय सिन्हा उपसरपंच यशवंत बंजारे,पूर्व जनपद अध्यक्ष व समाज अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे पूर्व जनपद सदस्य श्री टिकेश्वरी देशमुख पूर्व जनपद सदस्य विक्की मिश्रा जुगल प्रसाद जोशी दिनेश जोशी विक्की जोशी रोशन जोशी राजेन्द्र टंडन डॉ चेकल यशवंत जोशी  विजय बघेल युगलप्रसाद जोशी ज्ञानानंद जोशी विजय जोशी राधे लाल टंडन जितेन्द्र जोशी देवब्रत मारकंडे शंकर बांधे पप्पू पद्मश्री राधेश्याम बारले पार्षद लता सोनवानी संगीत रजक सतीश चंद्राकर महामंत्री चंदू देवांगन गिरिश शर्मा सांसद प्रतिनिधि सुश्री ममता चंद्राकर दानेश्वरी देशमुख रूपेश पारख विष्णु देशलहरे झंकार साहू नरेन्द्र साहू रूपेन्द्र कोसरे दीपमाला देशलहरे तुलसी कोसरे तीजन टंडन उमेश चतुर्वेदी कृष्णा डहरिया सहित समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे ।