शासकीय उमरपोटी स्कूल में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण, विधायक ललित चंद्राकर हुए शामिल
दुर्ग /आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उमरपोटी में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण डोमशेड लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए इस अवसर पर मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य, निरंतर प्रगति एवं सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति प्रदान किए।
*इस अवसर पर शाला परिवार में 12 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित प्रार्थना डोमशेड का विधिवत् पूजा अर्चना कर फिता काटकर शाला परिवार को समर्पित किया ।*विद्यालय का होनहार छात्र पीयूष साहू रहा। पीयूष ने राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए साइकिलिंग (Cycling) में जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विधायक श्री ललित चंद्राकर जी ने पीयूष साहू को मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।अपने संबोधन में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि सफल जीवन का मार्ग है। सामाजिक विकास का मूलमंत्र शिक्षा है। चाहे जीवन जीने की कला हो, व्यापार, कृषि या कोई अन्य क्षेत्र — प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।आप लोग खूब मेहनत करो अच्छा लगन और मेहनत से पढ़ाई करो और अपने मां बाप का नाम और क्षेत्र का नाम रौशन करो। ललित चंद्राकर ने आगे कहा आज शाला परिसर में बच्चों के सुविधा के लिए डोमशेड बनाए है बच्चे उसका उपयोग करेंगे बारिश, धूप ,सबमें सुविधा मिलेगी। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मूलमंत्र है — सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। उनके मार्गदर्शन में हमारी सरकार पिछले 22 महीनों से सभी वर्गों के कल्याण के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। हमने अन्नदाताओं के हित में कृषक उन्नति योजना, पक्का मकान देने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना, माताओं और बहनों को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना, तथा दूरस्थ अंचलों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षक युक्तियुक्तकरण जैसे कदम उठाए हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू जनपद पंचायत सदस्य झमित गायकवाड़ उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल साहू सरपंच विजेन्द्र साहू विशेष सरपंच करन सेन, पूर्व सरपंच टिकेन्द्र ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि हरिशंकर राव एवं योगेश सोनेक्षी, विधायक प्रतिनिधि छगन लाल बंजारे संतोष साहू रेवती ठाकुर, खेमन देवांगन, कमल सिंह गायकवाड़, छाया पार्षद गौवकरण माण्डले, युवा कार्यकर्ता श्रवण, समाजसेवी लोकनाथ एवं कमल जीत प्राचार्य कीर्ति पप्रधान पाठक कल्पना देवांगन,सांवत राम साहू विजय शंकर डहरिया सहित के अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहेl