राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पहली बार शराब  दुकाने खुली कांग्रेस ने किया विरोध और आबकारी कार्यालय का घेराव -- अय्यूब खान 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पहली बार शराब  दुकाने खुली कांग्रेस ने किया विरोध और आबकारी कार्यालय का घेराव -- अय्यूब खान 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यत



दुर्ग /छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अय्यूब खान ने बताया कि दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला आबकारी विभाग का घेराव किया गया घेराव प्रदर्शन में शामिल होकर प्रदेश सचिव अय्यूब खान ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इस साल पहली बार शराब की दुकानों को खुला रखने का निर्णय साय सरकार ने लिया है।
जो बहुत निराशाजनक है।
भाजपा देश भर में राज्य महात्मा गांधी जी की फोटू लगाकर शराब बंदी की बात करती है वही दूसरी तरफ गांधी जी की पुण्यतिथि पर शराब दुकानें खोली जो देश के इतिहास में कभी नही हुआ है इसका विरोध हम करते है।कांग्रेस नेताओं ने इसे महात्मा गांधी के आदर्शों के खिलाफ बताया और भाजपा सरकार पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं ने इसे महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके बलिदान का अपमान बताया है तथा मौजूदा भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।गांधी जी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत की आत्मा हैं, और उनके शहादत दिवस पर संवेदनशीलता दिखाना हर सरकार का नैतिक दायित्व होता हैl

महात्मा गांधी का जीवन सत्य, संयम और अहिंसा का प्रतीक था। उनके शहादत दिवस पर ड्राय डे न घोषित करना केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि गांधी के विचारों के प्रति सरकार की असंवेदनशील सोच को दर्शाता है। इससे गांधी जी के विचारों का अपमान होता है.भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उसे न तो इतिहास की समझ है और न ही राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सम्मान।”

कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और भविष्य में ऐसे राष्ट्रीय महत्व के दिनों पर गरिमा और परंपरा का पालन सुनिश्चित करे।

घेराव प्रदर्शन में प्रमुख रूप शहर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल, प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ सचिव अय्यूब खान, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, ब्लॉक अध्यक्ष गण मनीष बघेल, अलताफ अहमद, गुरदीप भाटिया, आनंद ताम्रकार, श्रीमति देवेश्री साहू, पार्षद दीपक साहू, अश्वनी निषाद , ज्ञानदास बंजारे, भास्कर कुंडले, अब्दुल गनी, बृजलाल पटेल, मंडल अध्यक्ष राजा विक्रम बघेल, राकेश साहू, विमल यादव, नंद किशोर शर्मा, नंदा रावत, सुधीर चंदेल, विजयंत पटेल, हेमंत तिवारी, सुमित घोष, राजकुमार वर्मा, विनोद सेन, भीम सेन, बिजेंद्र भारद्वाज , जमुना साहू, निर्मला साहू, शकुन ढीमर, निकिता मिलिंद, एनी पीटर, अशोक मेहरा, सनी साहू, रवि कोसरिया, प्रकाश सीवनकर, चन्ने भाटिया, शिवाकांत तिवारी, अनीस रज़ा, इसाक अली, परमजीत सिंह भुई, विकास सापेकर, सुरेश जांघेल, गौरव उमरे, राहुल शर्मा, अनूप वर्मा, गणेश सोनी, शत्रुघ्न चक्रधारी, शिशिर कसार, वाहिद चौहान, मुकेश साहू, छोटू यादव, चंद्रशेखर पारख, अली असगर, चिराग शर्मा, आयुष शर्मा, प्रकाश जोशी,यश बाकलीवाल, भीमा चौहान, अजय शर्मा, मोनू साहू, नरेंद्र सोनकर, अशोक चंद्राकर, लोकेश चक्रधारी एवं राज पटले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।