हाइटेक भिलाई अमृत स्टेशन आज होगा भिलाईवासियों को समर्पित

भिलाई। आधुनिकता की पटरी पर दौड़ता भारतीय रेलवे – अमृत भारत स्टेशन के साथ! इसी क्रम में भिलाई रेलवे स्टेशन का भी उन्नयन कार्य पूर्ण हुआ और यात्रियों को एक नया अनुभव कराने के लिए तैयार है। पहले जो स्टेशन भीड़ और अव्यवस्था के प्रतीक थे, अब वही स्टेशन स्मार्ट डिजाइन, साफ़-सफाई और यात्रियों की सुविधा का मॉडल बन चुके हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना यात्रियों के हर कदम को आरामदायक और सुविधाजनक बना रही है।