सक्ती के राजा धर्मेन्द्र सिंह को मिली बलात्कार मामलें में 7 साल की सजा

सक्ती के राजा धर्मेन्द्र सिंह को मिली बलात्कार मामलें में 7 साल की सजा

सक्ती ।सक्ती राजपरिवार के राजा धर्मेन्द्र सिंह को दुष्कर्म के गंभीर मामले में दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई गई है। फैसले के बाद उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है, जहां वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच, उनके वकील द्वारा बुधवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की जाएगी। मामले को लेकर पूरे सक्ती क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अगर हाईकोर्ट से जमानत मिल जाती है, तो राजा धर्मेन्द्र सिंह गुरुवार शाम तक जेल से रिहा हो सकते हैं।

वहीं, यदि याचिका खारिज होती है या सुनवाई की अगली तारीख तय की जाती है, तो राजा धर्मेन्द्र सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब तक सक्ती राजमहल के किसी भी सदस्य को किसी अपराध में सजा नहीं हुई थी और न ही किसी सदस्य ने जेल की सलाखों के पीछे वक्त बिताया था। ऐसे में राजा धर्मेन्द्र सिंह को दोषी ठहराए जाने और जेल भेजे जाने की खबर से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। सक्ति के लोगों की नजर अब सीधे हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है, जो राजा धर्मेन्द्र सिंह के भविष्य की दिशा तय करेगा।