आगामी 14 एवं 15 जून को स्वामी विवेकानंद सभागृह पद्मनाभपुर दुर्ग में स्वायत्तशासी का राष्ट्रीय व प्रादेशिक अधिवेशन का होगा आयोजित

आगामी 14 एवं 15 जून को स्वामी विवेकानंद सभागृह पद्मनाभपुर दुर्ग में स्वायत्तशासी का राष्ट्रीय व प्रादेशिक अधिवेशन का होगा आयोजित


दुर्ग।भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय प्रभारी एम पी. सिंह ने स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ का दुर्ग में आयोजित राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक त्र्यवार्षिक अधिवेवन की तैयारी का समीक्षा कर आवश्यक सुझाव दिये।आगामी 14 एवं 15 जून को स्वामी विवेकानंद सभागृह पद्मनाभपुर दुर्ग में स्वायत्तशासी का राष्ट्रीय व प्रादेशिक अधिवेशन का आयोजित किया गया है। शनिवार को एक नीजि होटल में दिल्ली से आये बी. एम. एस के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री सिंह ने दुर्ग जिले के निकायो के स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के ईकाई एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेकर अधिवेशन की तैयारी की समीक्षा किये और सुझाव दिए है।  उन्होने कहा कि अधिवेशन के प्रथम दिवस रैली के आयोजन कि व्यवस्था सहित सभी विभाग के प्रभारी नियुक्त कर दायित्व का निर्धारण करें। उन्होने  प्रदेश की ओर से कर्मचारियों की वह समस्या जो राष्ट्रीय स्तर पर रखा जा सके उसका प्रतिवेदन तैयार कर सत्र के दौरान रखने का सुझाव दिए है।बैठक के प्रारंभ में  महामंत्री शरद दुबे ने संघ गीत प्रस्तुत कर सभी से राष्ट्रीय पदाधिकारी एम. पी. सिंह का परिचय कराया महासंघ के  अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने अधिवेशन के संयोजक के रूप में संगठन मंत्री विष्णु चन्द्राकर के नाम की धोषणा का प्रस्ताव रखा जिस पर श्री सिंह ने भारत माता के जय धोष के साथ अनुमोदन प्रदान किये जिसका सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया। बैठक के अन्त में प्रदेश के निकायो में व्याप्त कर्मचारी समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री तथा नगरीय निकाय मंत्री के नाम जिले के कलेक्टर को रैली निकाल कर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में  ज्ञापन  सौपने जाने का निर्णय लिया गया है।बैठक में कोषाध्यक्ष गोपाल सिन्हा, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, संजय मिश्रा, शशिकान्त यादव, ईश्वर वर्मा, रीता चतुर्वेदी, शशिभूषण, मोहंती,रोहित बंजारे,रामावतार साहू, अमित चन्द्राकर, अखिलेश वर्मा, विवेक रंगनाथ, कृष्णा देशमुख,विजेंद्र परिहार, चन्द्रपाल हरमुख,नंदकुमार कुशवाहा, सर्वेश तिवारी, उदयराज सिंह भोसले, जय प्रकाश दुबे, सुतीक्षण पटेल, रामलाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।