दुर्ग: बाप-बेटे ने मिलकर भतीजे को उतारा मौत के घाट

दुर्ग: बाप-बेटे ने मिलकर भतीजे को उतारा मौत के घाट

दुर्ग।। बाप-बेटे ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक आरोपी का भतीजा था। पुलिस ने इस मामले में कादंबरी नगर दुर्ग निवासी गिरधारी शर्मा व उसके बेटे उदय शर्मा को गिरफ्तार किया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में व्यापारिक व पारिवारिक मतभेद चल रहा था। पारिवारिक विवाद में गिरधारी शर्मा और उसके बेटे उदय शर्मा ने चेतन शर्मा एवं अंकित शर्मा से मारपीट की। गिरधारी शर्मा, चेतन शर्मा एवं अंकित शर्मा का चाचा है। सोमवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस के अनुसार मारपीट के कारण अंकित को अंदरूनी चोट लगी और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं उसके भाई चेतन का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी उदय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका पिता फरार था। मंगलवार को पुलिस ने गिरधारी शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया