मैनपाट में कल से बीजेपी के सांसदों-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर, JP नड्डा करेंगे उद्घाटन, समापन में आएंगे अमित शाह

मैनपाट में कल से बीजेपी के सांसदों-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर, JP नड्डा करेंगे उद्घाटन, समापन में आएंगे अमित शाह

रायपुर lभाजपा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 जुलाई से 9 जुलाई तक मैनपाट के कमलेश्वरपुर रोपाखार, जिला सरगुजा में किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सांसदों, विधायकों, मंत्रियों सहित शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 जुलाई को करेंगे। शिविर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के सभी मंत्रीगण, सांसद और विधायक उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा जनप्रतिनिधियों को पत्र जारी कर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी सभी सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर शिविर में अनिवार्य उपस्थिति की बात दोहराई है, साथ ही शिविर से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए गए हैं।शिविर के दूसरे दिन 8 जुलाई को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान विशेष रूप से शिविर में भाग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। शिविर का समापन 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में होगा। समापन सत्र में वे पार्टी की आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक मजबूती को लेकर महत्वपूर्ण संदेश देंगे।