श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर पटरीपार में:हरित शहर: धरती का हरित श्रृंगार करने जुटे महापौर सहित जनप्रतिनिधि

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर पटरीपार में:हरित शहर: धरती का हरित श्रृंगार करने जुटे महापौर सहित जनप्रतिनिधि


दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 60 पटरी पार में दुर्ग शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती अलका बाघमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित वार्ड के नागरिको ने मिलकर पौधे लगाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। महापौर श्रीमती बाघमार ने कहा कि वृक्षा रोपण कार्यक्रम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जो एक प्रसिद्ध शिक्षाविद और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे।इस अवसर पर, महापौर ने सभी नागरिकों से पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। पटरी पार में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा,आज हमारे शहर में हरियाली की सबसे अधिक जरूरत सभी अपने घर के आस पास पौधा अवश्य लगाए।उन्होंने कहा यह अभियान पूरे देश में पर्यावरण की दिशा में अनुकरणीय पहल है, पौधारोपण के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए भी हमें सामूहिक प्रयास करना चाहिए तभी यह पौधे लगाना सार्थक होगा।पेड़ हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं और वे पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।बता दे कि महापौर श्रीमती अलका बाघमार के नेतृत्व में रोपे गए पीपल, बरगद, बादम नीम एवं सिंदूर के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चन्द्राकर,अरुण सिंह, सुरुचि उमरे,युवराज कुंजाम,पटरीपार मण्डल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा,जयश्री राजपूत,प्रमोद पाटिल ,रेवती कुटेल,सुधा सिंह,संतोष बलराम प्रीतम रमेश अनूप प्रशांत,मौसमी ताम्रकार,अंजू तिवारी यश चंद्राकर सहित नागरिकगण मौजूद रहेंl