अच्छी नियत और जनता का विश्वास पर खरा उतरकर सुशासन स्थापित कर रहे है: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

दुर्ग। सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरमुंदा में आयोजित समाधान शिविर पहुंचे। सहज नेतृव के धनी मुख्यमंत्री श्री साय को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। मुख्यमंत्री श्री साय समीप ग्राम अछोटी में निर्माणाधीन महतारी सदन को देखने पहुंचे। उन्होंने भवन का निरीक्षण कर अपने करकमलों से दीवारों में पानी तराई किया। उन्होंने गुणवत्तायुक्त भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने कहा। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत मुरमुंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी श्री चित्रसेन नाग को गृह प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए अपने परिवारजनों के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करने कहा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आमजनों से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन लिया गया। द्वितीय चरण में विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त मांगो और शिकायतों पर सार्थक कार्यवाही किया गया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्राप्त आवेदनों पर की गयी कार्यवाही और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर के माध्यम से अनेकों हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अच्छी नियत से किये गये कार्य को प्रदर्शित करने के लिए आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शिता के साथ सुशासन स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को शिद्दत के साथ पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के तत्काल बाद जनता से किये गये वादों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली ही बैठक में आवासहीन 18 लाख परिवार को आवास की स्वीकृति देने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विवाहित माताओं बहनों को सम्मान देने के लिए महतारी वंदन योजना की सौगात दी गई है। महतारी वंदन योजना से आज लाखों महिलाओं का जीवन सुदृढ़ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किये गये वादे के मुताबिक धान का बकाया बोनस राशि किसानों को दिया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के साथ ही घोटालों की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने बीते डेढ़ वर्षों में राज्य के लोगों के हित में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जो सरकार अच्छा काम करती है, उनकी हिम्मत होती है, जनता के बीच जाने की। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार सशक्तिकरण का द्वार खोल दिया है। रामलला दर्शन योजना प्रारंभ कर हितग्राहियों को रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने 24 अप्रैल 2025 से ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ की है। इस योजना से सभी ग्राम पंचायत जुड़ेंगे और ग्रामीणों को गाँव में ही बैंक जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र में किसी भी योजना के हितग्राहियों को राशि निकालने में सुविधा होगी। वही जाति, निवास सहित अन्य दस्तावेज भी मिल पाएंगे। अभी 1460 पंचायत में यह प्रारंभ की गई है। इससे ग्रामीणों को बैंक तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के साथ सरकार ने नामांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इससे कोई अधिकारी नामान्तरण के नाम पर किसी को गुमराह नहीं कर पायेगा। एक घण्टे से कम समय में नामांतरण हो जाएगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर अनेक योजनाएं बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा प्रदेश में पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विधायक अहिवारा श्री डोमलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, सचिव मुख्यमंत्री श्री पी. दयानन्द, दुर्ग संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर, आईजी श्री आर.जी.गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनधिगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
*मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा की*
मुख्यमंत्री श्री साय ने मुरमुंदा में आयोजित समाधान शिविर में यहां संचालित शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा की ।
*समाधान शिविर में 2555 आवेदनों का किया गया गुणात्मक निराकरण*
ग्राम पंचायत मुरमुंदा में आयोजित समाधान शिविर में इस क्लस्टर के लिये प्राप्त 2630 आवेदनों में से 2555 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस कलस्टर के अंतर्गत 15 ग्राम पंचायत शामिल हुए। इस क्लस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरधा, नारधा मोहंदी, रिंगनी, नदौरी, मुड़पार, मुरमुंदा, चेटवा, कंडरका, लिमतरा, ढाबा, मुर्रा, सांकरा, खपरी, पंचदेवरी शामिल हुए। समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।